कार्तिक कृष्ण अष्टमी को अहोई अष्टमी के रूप में मनाते हैं. अहोई अष्टमी का व्रत महिलायें अपनी सन्तान की रक्षा और उसकी लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं. इस वर्ष 2011 को अहोई अष्टमी 20 अक्तूबर गुरूवार के दिन मनाई जाएगी परंतु कुछ व्यक्ति जिस वार की दीवाली पड़ती है उससे ठीक आठ दिन पहले वाले वार या दिन को अहोई अष्टमी का व्रत रखते हैं. जैसे इस वर्ष दीवाली 26 अक्तूबर बुधवार के दिन है, इसलिए उससे आठ दिन पहले 19 अक्तूबर बुधवार के दिन अहोई का व्रत रखेंगे.